After weeks and weeks of build-up, it’s almost time for the first Test between India and Australia, Down Under. The Adelaide Oval is all set to welcome Virat Kohli and Co as the Aussie summer of Test cricket begins.For Kohli, Adelaide is a special venue. In the four innings Kohli has batted at Adelaide Oval, he has scored score three centuries. His tally is 431 runs, with a highest score of 141. He made a century in both innings the last time India were at this ground, which was also his first match as Indian captain.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. 17 दिसम्बर से एडिलेड के मैदान पर ये मैच शुरू होगा. डे नाईट टेस्ट मैच में भारत से बड़ी उम्मीदें है. पर रिकॉर्ड एक ये भी है कि ऑस्ट्रेलिया कभी भी पिंक बॉल टेस्ट मैच नहीं हारा है. जबकि भारत को बस एक ही पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है. लिहाजा, मुकाबला टक्कर का होगा. और उम्मीद तो यही करेंगे कि इस बार इतिहास बदल जाए. क्योंकि स्टीव स्मिथ और मार्नस लबुशेन की वजह से कंगारू टीम इस बार काफी खतरनाक लग रही है. हालाँकि, डेविड वॉर्नर नहीं खेलेंगे. तो भारतीय गेंदबाजों को कम से कम इस मामले में राहत तो है.
#ViratKohli #TeamIndia #SteveSmith